How to Make Perfect Mango Icecream(only 3 ingredients)

Delicious, fresh and tasty.

Mango Icecream(only 3 ingredients).

Mango Icecream(only 3 ingredients) You can have Mango Icecream(only 3 ingredients) using 3 ingredients and 4 steps. Here is how you cook it.

Ingredients of Mango Icecream(only 3 ingredients)

  1. You need 1 of बड़ा कटा हुआ मैंगो.
  2. You need of अमूल का फ्रेश क्रीम 1 बाउल.
  3. It's of पाउडर शूगर स्वाद अनुसार.

Mango Icecream(only 3 ingredients) step by step

  1. एक बड़े कटे हुए मैंगो की प्यूरी बना ले। आम की पयूरी स्मूथ होनी चाहिए।.
  2. अब एक बड़े बॉउल में 2 कप अमूल फ्रेश क्रीम को अच्छी से फेंट ले और इसमें मैंगो पयूरी ऐड करें और पाउडर शूगर स्वाद अनुसार डालें।.
  3. अब इस मिक्सचर को अच्छे से मिक्स कर ले। अब एक एयरटाइट कंटेनर में मिक्सचर को ट्रांसफर कर दे और फाइल पेपर लगाकर रैप कर दे और ढक्कन लगा दे अब इसे 5 से 6 घंटे तक फ्रीजर में सेट करने रख दे ।.
  4. अब आप की आइसक्रीम रेडी है स्कूप से निकालकर बाउल में सर्व करें।.